Health is Wealth
Posted by anhad on November 12, 2025
Organic food is a necessity for all of us because the chemicals used in modern agriculture are the same which are used by factories that make atom bombs.
Why Choose Organic Food ?
Growing food organically excludes the use of synthetic fertilizers, pesticides, growth regulators and additives to farms. Organic farmers rely on crop rotation and animal manures to maintain soil productivity to supply nutrients, and to control weeds, insects and other pests.
Organic food from our farm is grown on principles of organic farming where food crops are grown with the help of bio-mechanism. Right from tilling the land, sowing of indigenous (desi) seeds to saving of crops from insects, pests and finally harvesting them, none of the processes involve use of synthetic chemicals, fertilizers or harmful pesticides.
Advantages of Organic Food –
Studies reveal that organic fruit & vegetables have up to 50% more antioxidants, which scientist believe can cut the risk of cancer & hear t disease.
People eating organic food have improved immune system, better sleeping habits & are less likely to be overweight than when eating conventionally grown food.
The taste of organic fruits and vegetables is often superior to any conventional produce.
Organic food is also beneficial to pregnant women, babies and children.
When you eat organically grown food, you help in conserving energy and strengthening the fragile balance of our eco-system.
Two ways for purchasing organic food –
a) Organic Farm Markets – Procuring Organic fruits and organic vegetables from Organic Farm markets organised once a week at specials venues. Before purchasing, please ask the organic farmer that organic food is grown from desi/indigenous seeds and not hybrid/GMO seeds.
This blog has the address, day and timings where Organic Farm Markets are organised all over India :
Lets Save Our Families from The Death Trap of Food grown using G.M.O seeds, Chemical Pesticides/Fertilizers
b) Home delivery of organic farm products –
Please click on the web-address below to view our Organic farm products :
https://anhadfoundation.noblogs.org/shop/
Please call Kuber on 8448855021 for home delivery of organic farm products.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
The reality of Soya bean :
Soya bean was grown in Holland by farmers of Holland which is food for pigs. Some businessmen of Holland approached Indian farmers of Madhya pradesh to Soya bean is food for cows and buffaloes. The digestive system of Human being cannot digest its protein. It damages our digestive system.
Complete history of Soya bean :
मित्रो आज से 40-45 वर्ष पहले भारत मे कोई सोयाबीन नहीं खाता था ! मित्रो इस देश मे 1991 के दौर मे Globalization के नाम पर ऐसे-ऐसे समझोते हुये कि आप चोंक जाएंगे ! मित्रो जैसे भारत में हम लोग गाय को पालते है ऐसे ही हालेंड के लोग सूअर पालते है वहां बड़े बड़े रेंच होते है सुअरों कि लिए ! लेकिन वहाँ सूअर मांस के लिए पाला जाता है ! सूअर जितना सोयाबीन खाएगा उतना मोटा होगा, और उतना मांस उसमे से निकलेगा | ये हालेंड जैसे देशो मे सोयाबीन जाता कहाँ से है ??? तो पता चला भारत से ही जाता है !! और मध्यपरदेश मे से सबसे ज्यादा जाता है !!!
मित्रो पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कहते है अगर किसी खेत में आपने 10 साल सोयाबीन उगाया तो 11 वे साल आप वहां कुछ नहीं उगा सकते !जमीन इतनी बंजर हो जाती है ! होललैंड के सुअरों को सोयाबीन खिलाने के लिए पहले मध्यप्रदेश में सोयाबीन कि खेती करवाई ! खेती कैसे करवाई ?? किसानो को बोला गया आपको सोयाबीन की फसल का दाम का ज्यादा दिया जाएगा ! तो किसान बेचारा लालच के चक्कर मे सोयाबीन उगाना शुरू कर दिया! और कुछ डाक्टरों ने रिश्वत लेकर बोलना शुरू कर दिया की ये सेहत के लिए बहुत अच्छी है आदि आदि !
तो इस प्रकार भारत से सोयाबीन होलेंड जाने लगी ! ताकि उनके सूअर खाये उनकी चर्बी बढ़े और मांस का उत्पादन ज्यादा हो ! और बाद मे होललैंड के सूअर सोयाबीन खाकर जो गोबर (टट्टी) करेगे वो भारत में लाई जाएगी ! वो भी एक करोड़ टन सुअरों का गोबर(टट्टी) ऐसा समझोता !
सोयाबीन हमारे स्वास्थय के लिए हानिकारक है | सोयाबीन दाल के रूप में या तेल के रूप में शरीर को कभी भी हजम नही होता | राजीव जी ने सोयाबीन के बारे में कई बातें बताई | सोयाबीन का आप कुछ भी खाएं शरीर उसको हजम नहीं कर सकता क्योंकि सोयाबीन को पचाने के लिए जो कुछ भी एंजाइम्स चाहिए वह हमारे शरीर में नहीं होते | उन्होंने आगे बताया कि सोयाबीन को पचाने की ताकत सिर्फ डुक्कर (सुवर) में हैं और किसी में नहीं है | डुक्कर pig के पेट में एक एंजाइम्स बनता है जो सोयाबीन को पचा सकता है | बाकी किसी के शरीर में ऐसा एंजाइम्स नहीं है |
आप कहेंगे के सोयाबीन में तो प्रोटीन होता है लेकिन सोयाबीन और उसके प्रोटीन को पचा सके ऐसे एंजाइम्स ही हमारे शरीर में नहीं है |इसी लिए मनुष्यों को सोयाबीन का तेल, सोयाबीन की दाल, सोयाबीन का दूध या फिर सोयाबीन का कुछ भी नहीं खाना चाहिए | कितना भी सस्ता मिले फिर भी कभी भी मत खाना | मूंगफली का तेल हो, तील का तेल हो, सूरजमुखी का तेल हो या फिर सरसों का तेल हो, ऐसे तेल भले कितने भी महेंगे हो जाये, लेकिन खाने में ऐसे ही तेल का इस्तेमाल करे. इनमे से कोई भी तेल खाइए लेकिन शुद्ध तेल ही खाइए.वेजिटेबल ऑयल भी एक प्रकार ऑयल ही है, लेकिन उसे नहीं खाना चाहिए. ऐसे तेल डालडा, तरँग, नंबर 1 जैसे कई और नामो से बेचे जाते है. ऐसे सब तेल खाना स्वास्थ्य के लिए खतरा है, जहर है. तेल खाना हो तो शुद्ध तेल खाना, रिफाइंड तेल भी कभी मत खाना. तेल जितना रिफाइंड होता है, उतना ही जहर उसमे बढ़ता जाता है.
मित्रो दरअसल सोयाबीन मे जो प्रोटीन है वो एक अलग किस्म का प्रोटीन है उस प्रोटीन को शरीर का एसक्रिटा system बाहर नहीं निकाल पाता और वो प्रोटीन अंदर इकठ्ठा होता जाता है ! जो की बाद मे आगे जाकर बहुत परेशान करता है ! प्रोटीन के और भी विकल्प हमारे पास है ! जैसे उरद की दाल मे बहुत प्रोटीन है आप वो खा सकते है ! इसके अतिरिक्त और अन्य दालें है !! मूँगफली है,काला चना है आदि आदि । और अंत मे एक और बात मित्रो आपके घर मे अगर दादी या नानी हो तो आप उन्हे पूछे की क्या उनकी माता जी ने उनको कभी सोयाबीन बनाकर खिलाया था ?? आपको सच सामने आ जाएगा !
Filed under General
Villagism – Economic reconstruction of Bhaarat – The goal of an economy is spiritual